न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश को आगामी दो से तीन वर्षों में दो चरणों में 1230 मेगावॉट विद्युत की अतिरिक्त उपलब्धता रहेगी। इसके लिए बिजली कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में आरईसी ने अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को ट्रांसमिशन एसपीव्ही सौपा। इस परियोजना के तहत मेसर्स महान एनर्जेन लिमिटेड के बंधौरा-सिंगरौली पावर जनरेटिंग प्लांट से म.प्र. के हिस्से की 1230 मेगावॉट विद्युत निकासी के लिये ट्रांसमिशन नेटवर्क तैयार किया जाना है। एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि म.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 1230 मेगावॉट विद्युत प्रदाय के लिए मेसर्स महान एनर्जेन लिमिटेड से पॉवर परचेस अनुबंध किया था। उक्त के लिए मेसर्स महान एनर्जेन लिमिटेड द्वारा 2&800 मेगावॉट क्षमता के पावर जनरेटिंग प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है। उक्त पावर प्लांट से म.प्र. के हिस्से की 1230 मेगावॉट विद्युत निकासी के लिए नियामक आयोग के नियमानुसार टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धा बोली प्रक्रिया के अंतर्गत पारेषण अद्योसंरचना के विस्तार के लिए म.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी/एसटीयू से अनुरोध किया गया था। जिसके तहत शासन ने निविदा प्रक्रिया समन्वयक बीपीसी के लिये आरईसीपीडीसीएल आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसलटेंसी लिमिटेड को नियुक्त किया।