न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई इलाके में शासकीय उचित मूल्य दुकान के खाद्यान्न की कालाबाजारी व्यापक पैमाने पर कई विक्रेताओं द्वारा की जा रही है।इसका ज्वलंत उदाहरण शासकीय उचित मूल्य दुकान बेलगांव का है, जहां छापामार कार्रवाई में सहायक विक्रेता रामकृपाल प्रजापति के यहां से 95 बोरी खाद्यान्न बरामद हुआ है। इसमें 53 बोरी चावल और 42 बोरी गेहूं शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, बेलगांव शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न की लगातार कालाबाजारी करने की शिकायत मिल रही थी। इस संबंध में सरई टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शिकायत मिलने पर आज सहायक विक्रेता बेलगांव रामकृपाल प्रजापति के घर में तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी गई, जहां सहायक कोटेदार के निजी मकान से 95 क्विंटल खाद्यान्न बरामद हुआ है। टीआई ने आगे बताया कि प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विक्रेता के सांठगांठ से खाद्यान्न की कालाबाजारी:- शासकीय उचित मूल्य दुकान बेलगांव के विक्रेता संतोष जायसवाल के क्रियाकलापों की पोल आज पुलिस, राजस्व एवं खाद्य अमले की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर खोल दिया। आरोप लग रहा है कि बेलगांव विक्रेता के सांठगांठ से ही सहायक विक्रेता रामकृपाल प्रजापति के निजी घर में खाद्यान्न अवैध रूप से भंडारित कर यहीं से साहूकारों के यहां विक्री कर दिया जाता था। दोनों ने यह लंबे अर्से से अवैध कारोबार किया था।