रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दिनांक-06 अप्रैल 2025 को रामनवमी पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस व पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत निकलने वाले जुलूसों के साथ तथा मार्गों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता एंतजाम किए गए हैं। समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर उन्हें भली-भांति अवगत कराया जा रहा है कि जुलूसों में प्रतिबन्धित हथियारों का प्रदर्शन न किया जाए। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से शोभायात्रा जुलूस की पुलिस द्वारा सख्त निगरानी की जा रही है। पुलिस मित्र व सिविल डिफेंस के सदस्य सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेंगे। सभी प्रमुख स्थानों पर सादे वस्त्रों में एल.आई.यू. पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की जा रही है।
सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें, पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा हर कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। सोनभद्र पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!