पॉच दिन में एक सैकड़ा वाहनों पर हुई ऑनलाइन चालानी कार्रवाई, यातायात के नियमों का उल्लंघन करना वाहन चालको को पड़ा भारी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक सैकड़ा वाहन चालकों के विरुद्ध ऑनलाइन चालानी करवाई की गई है। यातायात के इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालको में हड़कंप मचा है।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी यातायात के द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के विभिन्न चौराहे जैसे माजन मोड़, इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा, कॉलेज तिराहा, अमलोरी तिराहा, जयंत बस पड़ाव समेत अन्य स्थानों पर लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक जो बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, वाहनों का नम्बर प्लेट निर्धारित मानक अनुरूप ना होना, वाहनों में बिना किसी प्राधिकृत व्यक्ति के अनुमति परिवर्तन या मोडिफिकेशन कराना, शहर के अंदर निर्धारित गति का पालन न करते हुए तेज रफ्तार में वाहन चलाना उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर वाहनों के सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से उनके लाइव फुटेज एवं फोटोग्राफ संधारित कर पीओएस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की जाएगी एवं चालान बनाया गया चालान की जानकारी वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर जो वाहन का रजिस्ट्रेशन कराते समय दिए गए मोबाइल पर एसएमस के माध्यम से जायेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!