दुद्धी तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवन के लिए जिलाधिकारी को पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी तहसील समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी बीएन सिंह से स्थानीय पत्रकारों ने तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। डीएम को सौपे मांग पत्र में पत्रकारों ने कहा हैं कि दुद्धी तहसील सबसे पुराना तहसील हैं, पहले यहां सहायक सूचना अधिकारी भी रहते थे जो पत्रकारों को सरकारी सूचना उपलब्ध कराने में मदद करते थे लेकिन आज तक दुद्धी तहसील मुख्यालय पर पत्रकारों के एक भी भवन नही हैं, इसलिए प्रेस कांफ्रेस सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि पत्रकार सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की कड़ी हैं और जनहित की योजनाओं का प्रचार -प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए पत्रकारों के लिए तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवन होनी चाहिए। पत्रकारों की बातों को सुनने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने एसडीएम से पत्रकार भवन की बावत बातचीत की।
इस मौके पर अशोक कन्नौजिया, जीतेन्द्र अग्रहरि, उपेंद्र तिवारी, इब्राहिम, भीम जायसवाल, रमेश यादव, रवि सिंह, शहनूर, नीतीश गुप्ता सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!