राष्ट्रीय साहित्य प्रभा मंच के महाअधिवेशन पर छ .ग. के युवा कवि विजय कुमार कोसले की स्वलेख बुक “राष्ट्र का एहसास” का होगा विमोचन

20 अप्रैल 2025 को बांसी मैहर में लगेगा कवि कवयित्री जमघट

न्यूजलाइन नेटवर्क , डेस्क ब्यूरो

सतना,म. प्र./ राष्ट्रीय साहित्य प्रभा मंच बांसी जिला मैहर माई शारदा धाम में संस्था का चतुर्थ साहित्यिक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया है। मंच संस्थापक अध्यक्ष टी के सिंह परिहार एवं संस्था की कार्य समिति द्वारा आयोजित यह कवि सम्मेलन सर्व समाज के लोगों को नयी दिशा देगा गीत गजलों कविताओं की फुहार उडेगी विंध की पावन माटी पर भारत के कोने कोने से कवियों का संगम होगा सम्मेलन में सभी कवियों को मंच समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा साहित्यकारों के आगमन की सूचना प्राप्त हो रही है उनमे से सोहनलाल शर्मा प्रेम डींग राजस्थान, रुखसाना जेबा,कांति श्रीवास्तव भोपाल, कविवर केशव सुरेश रुनवाल जोधपुर, कृत्यानंद झा रांची झारखंड, सपना पाण्डेय रेनुकोट उत्तर प्रदेश, डां.नीलम बावरा मन दिल्ली, कुसुम सिंह अविचल कानपुर, वंदना शर्मा हनुमानगढ राजस्थान, मदन चतुर्वेदी सोनभद्र
राकेश मालवीय प्रयागराज, प्रदीप मिश्र अजनबी मेरठ,सीमा शर्मा मंजरी दिल्ली, ऋषि श्रीवास्तव लखनऊ, दुर्गाअंश शर्मा लखीमपुर खीरी,मीनाश्री टेलर जयपुर, शरीक रब्बानी भोपाल, प्रमोद मिश्र निर्मल नोएडा,मीना कुमारी परिहार बिहार, नेहा मिश्रा बरेली,अमित श्रीवास्तव लखनऊ, श्रीमती इरशत सुल्तान लखनऊ, सुधा सिंह बाराबंकी,सुभाष यादव भारती नर्मदापुरम, पुजारानी सिंह बेंगलुरु, मायाशंकर मिश्र देवघर,संध्याकुमारी मोतिहारी,डां.राजेश तिवारी मक्खन झांसी, महेंद्र भट्ट ग्वालियर, सच्चिदानंद किरण भागलपुर, रंजनालता समस्तीपुर के अतिरिक्त सतना,रीवा,सीधी, सिंगरौली शहडोल के कवि कवयित्रियों का जमावडा बांसी मैहर मे लगेगा। इस साहित्यिक कार्यक्रम में टी के सिंह परिहार के संपादन में प्रकाशित “राम आराधना” (सांझ संकलन), छ ग के युवा कवि विजय कुमार कोसले के स्वलेख बुक “राष्ट्र का एहसास” के साथ-साथ कुछ अन्य और नव किताबों का मुख्य अतिथियों के द्वारा विमोचन किया जायेगा। राष्ट्रीय साहित्य प्रभा मंच बांसी मैहर के मीडिया प्रभारी के जी द्विवेदी ‘खुशदिल’ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन साहित्यकारों के आने की सूचना अभी तक प्राप्त नही हुई कृपया मंच के संस्थापक अध्यक्ष टी के सिंह परिहार को फोन पर दे।मो.9713182728- टी के सिंह परिहार जी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!