गोनर्रा बाजार में जल भराव से व्यापारी और ग्रामीण परेशान, प्रशासन से राहत की उम्मीद।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/ सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद क्षेत्र स्थित गोनर्रा बाजार में लगातार जल भराव की समस्या से व्यापारी और ग्रामीण दोनों ही परेशान हैं। गोनर्रा बाजार से नवानगर जाने वाली रोड में जल भराव के कारण यहाँ तालाब जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने बताया कि जल भराव के कारण दुकानें तक पानी के छीटों से प्रभावित हो रही हैं, जिससे गर्मी में अधिक समस्या उत्पन्न हो रही है। बारिश और ठंडे मौसम में स्थिति और गंभीर हो सकती है। व्यापारी यह भी बताते हैं कि इस समस्या के चलते ग्राहकों का आना-जाना कम हो गया है और कारोबार में भी नुकसान हो रहा है। स्थिति को देखते हुए व्यापारियों और ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से राज्य मंत्री राधा सिंह को जल भराव की समस्या से अवगत कराया था, जिसके बाद मंत्री ने पंचायत सचिव आत्माराम को जल भराव की समस्या को तत्काल हल करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, पंचायत सचिव द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया गया और जल भराव की स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है।
इसके साथ ही कई व्यापारियों और ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। करीब 03 वर्षों से यह समस्या बनी हुई है और आस-पास कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे मच्छरों के कारण कई बीमारियाँ फैल रही हैं। इस मुद्दे को लेकर सवाल यह उठता है कि जब राज्य मंत्री ने स्वयं पंचायत सचिव को फोन के माध्यम से निर्देश दिए, तो पंचायत सचिव ने इस मुद्दे को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को भी नजरअंदाज किया गया। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद, आमजन को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। समाधान की उम्मीद
लोकतंत्र में जनहित की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन इस मामले में प्रशासन की लापरवाही से लोग निराश हैं। ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उनका जीवन और व्यवसाय दोनों ही प्रभावित होते रहेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!