इदिरा चौक के पास मृतक के परिजनों ने सड़क को किया बाधित, मृतक के आश्रित को नगर निगम में संविदा नौकरी देने पर मामला सुलझा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। विंध्यनगर थाना क्षेत्र में साइन बोर्ड गिरने से शिक्षक की हुई मौत के बाद रविवार को परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास बीच सड़क को बाधित करते हुए घटना का विरोध करने लगे। इस दौरान तहसीलदार व विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी सहित पुलिस बल परिजनों को समझाइस देने में जुटे थे। मृतक की पत्नी को 4 लाख संबल के तहत और नगर निगम में संविदा नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया। वहीं 10 हजार रुपए अंत्योष्टी के लिए तत्काल दिलाया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की शाम तेज तूफान में बाइक सवार शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा सनराईज विद्यालय ढोटी एवं राकेश रजक लालचंद आईटीआई तेल्दह में बतौर शिक्षक काम कर रहे थे। दोनों जब कॉलेज से वापस घर जा रहा थे। तभी विंध्यनगर चौराहे के पास साइन बोर्ड टूटकर बाइक सवार पर गिर गया। जिससे शिक्षक राजेश रजक की मौके पर मौत हो गई। हालांकि इस घटना में शिक्षिका घायल है। शिक्षिका का उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के दूसरे दिन मृत शिक्षक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विंध्यनगर चौराहा के सड़क मार्ग को बाधित करने लगे। पुलिस ने समझाइश देकर मामले को शांत कराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!