न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। ओबरा डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में ‘संविधान सभा की बैठक में मौलिक अधिकार’ विषयक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विविध भूमिकाएं निभाई। भूमिका में श्रेया ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, ईलीमा ने डॉ. अंबेडकर, रवीन्द्र ने पं. जवाहर लाल नेहरू, रानू ने सरदार बल्लभ भाई पटेल, रंजना ने गोविंद बल्लभ पंत, तनवी ने बेगम एजाज रसूल, नीतू ने रफी अहमद किदवई, गरिमा ने सुचिता कृपलानी, अनामिका ने कानूनी सलाहकार, मुस्कान ने युवा सदस्य, चंचला और गौरी ने प्रतिनिधि की निभाई।
नाटक में भारत के संविधान में नागरिकों को मिले छह मौलिक अधिकार में समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18), स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22), शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24), धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28), संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29-30), संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32) की चर्चा की गई।
‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम’ विषयक रंगोली प्रतियोगिता में सौरभ और लकी प्रथम, दीक्षा, रूबी, महेश्वरी और वर्तिका द्वितीय, तनवी, रंजना, रानो और चंचला तृतीय स्थान पर रहे। स्वतंत्रता न्याय और भाई चारा थीम पर काव्य पाठ में दीक्षा, माहेश्वरी, मुस्कान, वर्तिका, स्नेहा शामिल हुई। समारोह में प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर, प्रवक्ता आचार्य प्रमोद चौबे, विजय कुमार, सी लाल, शिव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।