न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में सोमवार को भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। देश के महान न्यायविद, शिक्षाविद, समाज सुधारक, एवं स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब को एनसीएल परिवार ने उनकी जन्मजयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंपनी के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक पांडे, सीएमओएआई प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, सिस्टा पदाधिकारी सहित अन्य महाप्रबंधक/ विभागाध्यक्षगण एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे व बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बाबा साहेब द्वारा बताये गये मूल्यों को याद कर उन्हें अपने दैनिक जीवन में लागू करने का संकल्प लिया गया। एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी भारतरत्न बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।