
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर डॉ0 अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ कुढ़नी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज छाजन हरिशंकर पूर्वी महादलित टोला में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं sdm पश्चिमी श्रेया श्री युवा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष आलोक कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।


सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को ई श्रम कार्ड, सोखता, शौचालय, बिजली, आवास, नाला, सरक,बासगीत पर्चा, पेंशन,जन्म,मृत्यु पशु शेड बकरी शेड, आंगनवाड़ी, स्कूल, स्वच्छ लोहिया स्ट्रीट लाइट,अन्य कार्यों को शिविर लगाकर शुभारंभ किया।


भूमिहीनों को पर्चा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, जीविका,दिव्यांगो को ट्राई साइकिल,आधार कार्ड,चमकी बुखार की दवा भी वितरण किया।
एवं सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और महादलित के बच्चों के अभिभावक से पढ़ाने की अपील की गई।


युवा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष आलोक कुमार ने सरकार की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर पंचायत की जनता को आश्वासन दिया।

मौके पर कुढ़नी बीडीओ अमरजीत कुमार,co अनिल कुमार संतोषी, मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश चंद्र प्रसाद,लेबर इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, आर ओ – धर्मेंद्र कुमार, सीडीपीओ जिन्नत कौसत,मुखिया सुमंगल सहनी,सरपंच,रमेश सहनी, अरविंद सहनी,विकाश मित्र रामविलास मांझी,पूर्व सरपंच दिनेश बैठा, पप्पू निषाद,नंदलाल मांझी,शंकर मांझी,मोहन राय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -जीकेपी राजू (बिहार)