खुशखबरी: A Scouts/Guides को मिला WFIS का स्थायी सदस्यता दर्जा

हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि A Scouts/Guides को World Federation of Independent Scouts (WFIS) में स्थायी सदस्य (Permanent Member) के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है।

यह न केवल हमारे संगठन के लिए बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए गर्व का क्षण है। वर्ष 2018 से निरंतर प्रयासों और निष्ठा से किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हमें यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है।

चेयरमैन यतेन्द्र कुमार ने WFIS द्वारा दिए गए इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा:
“यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का विषय है कि मैं WFIS जैसे वैश्विक संगठन का स्थायी सदस्य बना। मैं इस मंच के माध्यम से भारत के हर बच्चे तक स्काउटिंग की भावना और सेवाभाव पहुँचाने का प्रयास करूंगा। WFIS ने जो विश्वास और स्नेह दिया है, मैं उसे कार्यों से सिद्ध करूँगा।”

अब A Scouts/Guides WFIS के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा बनकर पूरे भारत में पारंपरिक स्काउटिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!