न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब समिति द्वारा एक शानदार संवाद सत्र आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने की। उनके साथ संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), देबब्रत त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ) और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) भी उपस्थित रहे। बैठक में क्लब समिति ने बीते वर्ष की उपलब्धियाँ साझा कीं और आने वाले साल के लिए कई नए और रोचक कार्यक्रमों की योजना भी प्रस्तुत की।
इस दौरान समिति के सदस्यों का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने टाउनशिप में रहने वाले परिवारों के लिए सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के माध्यम से एक जीवंत माहौल तैयार किया। इस साल विंध्य क्लब कई नई पहलें लेकर आया है, जैसे बच्चों के लिए कहानी सत्र, किताबों की चर्चा के लिए बुक क्लब, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप, स्केचिंग क्लासेस, साथ ही बैडमिंटन, नृत्य, मार्शल आर्ट और एरोबिक्स की ट्रेनिंग। क्लब अब केवल मनोरंजन का नहीं, बल्कि सीखने और जुड़ने का भी एक शानदार मंच बन गया है।
इस कार्यक्रम में मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विकास कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (टीएडी), कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), प्रणव डोगरा (वरिष्ठ प्रबन्धक, टीएडी) सहित कई विभागों के अधिकारी और सदस्य शामिल हुए। सभी ने क्लब की नई ऊर्जा और टाउनशिप जीवन में उसके योगदान की खुलकर सराहना की।