सीबीएसई 10वीं-12वीं मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न।

विधायक निधि से प्रत्येक छात्र को मिलेगी ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक श्री राम निवास शाह एवं देवसर विधायक श्री राजेंद्र मेश्राम उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विद्यार्थियों को शॉल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य जिले की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करना रहा।
सम्मानित छात्रों की सूची में शामिल थे:- 1. 10वीं कक्षा से: डीपीएस विंध्यानगर के तन्मय वर्मा, अद्विक रोशन, अनंत मल, पार्थ मोतियानी एवं डीएवी अमलोरी के अनुराग चौरसिया। 2. 12वीं कक्षा से:डीपीएस विंध्यानगर के विवेक, आरव सिंह बघेल, एरियाना जैन, खुशी श्रीवास्तव, डीएवी दुधीचुआ की सोफिया वॉ एवं डी पॉल विंध्यनगर की वैभवी द्विवेदी। विधायकों द्वारा छात्रों को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दी गईं तथा उनके अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। दोनों विधायकों ने अपनी-अपनी विधायक निधि से प्रत्येक छात्र-छात्रा को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद दुबे सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!