अगहन पूर्णिमा पर पतित पावनी मां गंगा में श्रद्धालु ने लगाई आस्था की डुबकी

मिर्जापुर/ शाहजहांपुर : अगहन पूर्णिमा पर हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने ढाईघाट गंगा तट पर पतित पावनी भागीरथी मे डुबकी लगाने के साथ ही पवन पूजन तथा गरीबो को भोजन तथा दान कर पुण्य अर्जित किया इधर कस्बे के भी देव स्थानो पर हवन पूजन तथा मन्दिरों मे प्रसाद चढाने का कार्य क्रम देर शाम तक चलता रहा।
मंगलवार को अगहन पूर्णिमा के पर्ब पर कड़ाके की ठंड व भयंकर कोहरा के बाबजूद सुवह तडके से ही गंगा भक्तो का ढाई घाट गंगा तट अपने अपने वहानो से पहुचना शुरू हो गया था।जिससे कुछ देर बाद ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या मे भीड जुट गयी।गंगा तट पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने हवन पूजन के साथ पण्डो तथा गरीबो को दान देकर तथा भोजन कराकर पुण्य अर्जित किया।इधर कस्बे के ब्रह्मदेव स्थान पर पवन तथा कली देवी मन्दिर,हनुमान गढी तथा दुर्गा मन्दिर पर भी पूजा अर्चना का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!