
एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
भदोही के चौरी क्षेत्र में नायब तहसीलदार राजस्व टीम तथा सेकंड मोबाइल प्रभारी कल्पनाथ यादव उपनिरीक्षक महेंद्र राम मय फोर्स द्वारा बहुतराखुर्द में चौरी प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटवाते समय मौके पर मौजूद रहे अभी कुछ दिन पहले भी भदोही के इन्द्रमिल चौराहे पर मौजूद कई मकानों को ध्वस्त किया गया था, अतिक्रमण हटाने के लिए किसी को भी ज्यादा समय दिए बिना ही मकानों का ध्वस्ति कारण किया जा रहा है , जबकि जिनका मकान या दुकान टूटने का आदेश ऊपर से जिसके खिलाफ पारित होता है आदेश या नोटिस मिलने के उपरांत उस अतिक्रमण वाली भूमि पर निवास कर रहे परिवारों में कोहराम मच जाता है।इतनी जल्दी पूरी जिंदगी का रुख ऐसे बदल जाएगा इसका ख्याल तो सपनों में भी नहीं आता बस (जे सी बी)आता है और 20 मिनिट में ही सब कुछ उजाड़ कर चला जाता है। ऐसे लोगों के साथ ऐसा होना भी चाहिए जब भूमि खरीदते है उस भूमि को किसी अधिवक्ता से मुआइना नहीं कराते सिर्फ कुछ बचत करने की नियत से वो इस हालत में पहुंच जाते है जहां लाखों का नुकसान होता है। अभी तक यूपी सरकार उन दबंगों को ढील दिए हुए है जो किराएदारी के नाम पर मकान किराए पर लेते है फिर उस मकान पर कब्जा करने की नियत से भावी सरकार से जुड़ जाते है जिससे शासन प्रशासन उनका बाल भी बांका ना करें।
क्या ऐसे मामले हमारे मुख्य मंत्री जी के पास नहीं है ?बिल्कुल है अगर वो इसपर भी ध्यान दे दें तथा नोएडा में फंसे फ्लैट बायर्स जो जवानी में खरीदे फ्लैट में अभी तक नहीं जा पाए है बूढ़े हो चुके है क्या हमारी सरकार इन सब बातों से किरायेदारों की दबंगई से तथा नोएडा में अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के फ्लैट खरीदारों से अंजान है तो बड़े दुःख की बात है की राजा अपनी प्रजा के दुख से अंजान है।