प्रधानाचार्य के स्थानांतरण पर ग्रामीणों में रोष, इकट्ठे होकर किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीण उच्च अधिकारियों तक जाने की कर रहे हैं बात

रामनिवास कश्यप, न्यूज़लाईन नेटवर्क, पीलीभीत :
जिला पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेहरमऊ उत्तरी का मौजा चलतुआ गांव में जूनियर हाई स्कूल विद्यालय बना है यह गांव जंगल के बीचो-बीच हरिपुर किशनपुर सुरक्षित वन क्षेत्र में बसा है जिसकी आबादी लगभग 500 के करीब है इस स्कूल में प्रधानाचार्य प्रेमपाल मौर्य तैनात हैं तीन दिन पूर्व जिला पीलीभीत से शिक्षा विभाग की टीम ने विद्यालय का दौरा किया तथा 2 घंटे तक विद्यालय के सारे अभिलेख का निरीक्षण किया जब विद्यालय की छुट्टी हुई तो विद्यालय के बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता को बताया कि प्रधानाचार्य का स्थानांतरण कर दिया गया यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गई अगले दिन पूरे गांव के लोग स्त्री पुरुष व बच्चे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए और एक स्वर में सभी ने इसका विरोध किया और कहा जंगल के बीचो-बीच बना यह विद्यालय जिसमें अध्यापक आते ही नहीं थे जब से प्रेमपाल मौर्य ने विद्यालय का चार्ज संभाला तब से नियमित आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं उनका कहना है अधिकारी आए दिन विद्यालय जाकर जांच के नाम पर परेशान क्यों करते हैं ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि प्रधानाचार्य को यहां से हटाया गया तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे चाहे हम लोगों को इसके लिए जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक जाना पड़े इससे भी पीछे नहीं हटेंगे अब देखना यहां है क्या ग्रामीणों की मांग पर प्रधानाचार्य का स्थानांतरण रूक पा रहा है या नहीं

Leave a Reply

error: Content is protected !!