न्यूज़लाइन नेटवर्क,मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : जिले के अस्थि बाधित दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु परीक्षण एवं माप के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि हाथ एवं पैर से अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को शिविर में कृत्रिम अंग नकली हाथ एवं पैर प्रदान किया जाएगा।इसके लिए दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ 2 फोटो तथा आधार कार्ड लाना होगा।