पीएम जनमन : योजना का लाभ दिलाने ग्राम बांकल, सांभरधासन व कारीडोंगरी में शिविर

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बांकल,सांभरधासन व कारीडोंगरी में शिविर आयोजित की गई।इस दौरान विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ दिलाने जरूरी आवेदन लिए गए। शिविर में 8 लोगों को पात्रतानुसार नए राशनकार्ड जारी किए गए तथा 38 राशनकार्डों में संशोधन कार्य किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17 कृषकों का पंजीयन,24 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र,15 लोगों का आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया गया।शिविर का जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव एवं जिला प्रभारी सरोज कुजूर ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए जिले के 41 पी.व्ही.टी.जी. ग्रामों में अलग-अलग तिथियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल,आवास,सड़क,मोबाईल मेडिकल यूनिट,छात्रावास निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण,वनधन केंद्र की स्थापना,इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है।डिप्टी कलेक्टर एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त अजय शतरंज ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत 2 जनवरी को ग्राम बोईरहा,राजक,औरापानी और पटपरहा में शिविर का आयेाजन किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!