न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : देवांगन समाज की ईस्ट देवी माता परमेश्वरी की विराजमान हो 1 जनवरी 2024 से हो गई है। महोत्सव की शुरुआत महिलाओं एवं बच्चों द्वारा कलश यात्रा कर मूर्ति स्थापना किया गया। कलश यात्रा देवांगन मोहल्ला स्थित भट्टबाड़ा से निकलकर मुंगेली की हृदय स्थल पड़ाव चौक से होते हुए पुराना पानी टंकी अंगार मोती मंदिर पहुंची और वहां मां माता परमेश्वरी की दर्शन कर विनोबा नगर, शंकर मंदिर , काली मन्दिर, बायपास रोड होते हुए वापस भट्टबाड़ा पहुंचे। तत्पश्चात माता परमेश्वरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति की स्थापना किया गया। इस दौरान देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन सहित सभी लोगो ने माता परमेश्वरी के समक्ष शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा और समाज की खुशहाली की कामना करते हुए माता परमेश्वरी महोत्सव (पर्व) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत कुलदेवी माता परमेश्वरी की दर्शन करके मना रहे हैं यह समाज लिए सौभाग्य की बात है। समाज के लोगों ने कहा कि माता परमेश्वरी महोत्सव मनाने के लिए हमें सालों से इंतजार रहता है और महोत्सव का पर्व कैसे बीतता है पता ही नही चलते है।
7 दिवसीय महोत्सव में होगी विभिन्न कार्यक्रम
सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम देवांगन समाज द्वारा आयोजित भी किया गया है। जिसमें कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रभात फेरी एवं मंदिर सेवा समिति द्वारा सेवा गीत का आयोजन किया गया है। वही कार्यक्रम के दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता सहित रात्रि में जगराता कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के तीसरे दिन बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। चौथा दिन श्याम दीवाना ईशु द्वारा जगराता कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के पांचवा दिन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक देवेश शर्मा रायगढ़ वाले द्वारा भव्य जगराता कार्यक्रम आगर खेल परिसर में रखा गया है। कार्यक्रम के छठवा दिन अतिथि स्वागत एवं भव्य महाआरती होगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह हवन पूजन, युवाओं के द्वारा बाइक रैली और दोपहर 01 बजे से भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। महोत्सव में कथावाचक पंडित संतोष जी महाराज खरोरा वाले द्वारा किया जा रहा है। माता परमेश्वरी महोत्सव की लाईव प्रसारण यश डिजिटल स्टेडियो एवं यूट्यूबर कोमल देवांगन मुंगेलिहा यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी देखा जा सकता है।
नववर्ष के उपलक्ष्य में माता परमेश्वरी की आगमन होना सौभाग्य की बात – देवांगन समाज
फूलों की वर्षा कर माता परमेश्वरी की स्वागत
देवांगन समाज मुंगेली द्वारा 24 वाॅ वर्ष माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 01 जनवरी से 07 जनवरी तक भट्ट बाड़ा, विवेकानंद वार्ड देवांगन मोहल्ला में किया जा रहा है। इस दौरान देवांगन समाज के लोगों ने कुल देवी माता परमेश्वरी की आगमन होना सौभाग्य की बात है। समाज के लोगों ने कहा कि नववर्ष में लोग माता के दर्शन के लिए दूर-दूर जाते है और दर्शन कर माता से आर्शीवाद लेते है। वहीं देवांगन समाज मुंगेली में 30 दिसम्बर को माता परमेश्वरी का आगमन मुंगेली जिला के परमेश्वरी चौक में हुआ। आगमन होते ही समाज के लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े। समाज के युवाओं द्वारा डीजे. के साथ फटाके फोड़ते दिखे तो वहीं समाज की युवतियों ने फूलों की वर्षा कर माता परमेश्वरी की स्वागत करते कार्यक्रम स्थल तक पहुॅचे। इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन, युवा अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, विष्णु देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, अमरनाथ देवांगन, विष्णु देवांगन, द्वय अनिल देवांगन, जगदीश देवांगन, महेश देवांगन, जलेश देवांगन, बलराम देवांगन, नानू देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूबर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।