न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
कोंटा :कोंटा नगर में स्थित डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन पर स्वरचित गीतिनाट्य भाषण,कविता,और नाटक की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने छात्रों को प्रेरक उद्बोधन दिए। शिक्षकों एवं छात्रों ने संयुक्त रूप से युवा जागरूकता रैली विद्यालय से बस स्टैंड, अटल चौक और वन विभाग कार्यालय के पास स्थित स्वामी जी के प्रतिमा तक आयोजित किए । फिर स्वामी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्रों ने लोगों को स्वामी जी के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग एवं उनके विचार को जनता तक पहुँचाया। पूरे रैली में छात्रों ने नारे के माध्यम से युवा जनजागरूकता का संदेश दिया। अंत में नगरवासियों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की।