मकर संक्रांति के अवसर पर “नई उम्मीद फाउंडेशन” द्वारा किया गया कंबल वितरण

कंबल वितरित करते संस्था प्रमुख शिवम पटेल

रिपोर्ट–आयुषी मिश्रा, नई दिल्ली :
“नई उम्मीद फाउंडेशन” द्वारा दिल्ली प्रदेश में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। संस्था के संस्थापक सदस्य शिवम पटेल, अनुराग मिश्रा, अभिनय सिंह, लकी भैया व अन्य सदस्यों की पहल से इस पुण्य कार्य को सम्पन्न किया गया। इसमें दिल्ली के कुछ प्रमुख स्थान जैसे की AIIMS, नई दिल्ली, कश्मीरी गेट, मरघट वाले बाबा व हनुमान मंदिर के पास जरूरत मंद, ठंड में ठिठुर रहे लोगों को सहायता स्वरूप कंबल वितरण किया गया।

न्यूजलाइन नेटवर्क संवाददाता से बात करते हुए संस्था प्रमुख शिवम पटेल ने बताया कि गरीब, वंचित, शोषित व समाज में पिछड़े लोगों की सहायता ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। समय समय पर ऐसे लोगों की सहायता के लिए हम सदैव अग्रसर रहेंगे।

लाभार्थियों ने मदद के लिए संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया व भविष्य में और आगे बढ़ने की शुभकामना भी प्रेषित की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!