राजकीय महाविद्यालय ओबरा भाषण एवं बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतिगिता में छात्राओं का रहा वर्चस्व

श्याम जी पाठक, न्यूज़ लाइन नेटवर्क, ओबरा/ सोनभद्र :

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा में मंगलवार को परिषदीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भाषण एवं बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डा. महेन्द्र प्रकाश के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा निर्णायक मण्डल की जिम्मेदारी डा. किरन सिंह द्वारा निभायी गयी। भारतीय संविधान में मूल अधिकार एवं कर्त्तव्य का समसामयिक परीक्षण विषय पर प्रतिभागियों ने अपना विचार रखा और बताया कि मूल अधिकार संविधान द्वारा दिए गए नागरिक अधिकार हैं जिसे सामान्य स्थिति में संसद द्वारा सीमित नहीं किया जा सकता तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इन अधिकारों की प्रायः रक्षा की जाती है। 1970 के दशक में सुप्रीम कोर्ट ने अपने न्यायिक समीक्षा व निर्णय में मौलिक अधिकारों को सामान्य कानून से ऊपर की श्रेणी में रखा है। यदि अधिकार हैं, तो 1976 में स्वर्ण सिंह समिति के संस्तुति पर संविधान में संशोधन द्वारा जोड़ा गया मूल कर्त्तव्य भी उसी का हिस्सा है, देश के प्रति समस्त नागरिकों का समर्पण मौलिक कर्तव्यों को सुचारु ढंग से रेखांकित करता है। प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान प्रियंका विश्वकर्मा व अर्चना द्वितीय स्थान बाबिया खातून व अभिषेक अग्रहरि तृतीय स्थान बादल सिंह व आनन्द को संयुक्त रूप से दिया गया। भाषण के उपरान्त भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन और समसामयिक विश्व घटनाक्रम पर बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतिगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों में नूरसबा ने प्रथम गुलशन जायसवाल एवं तरन्नुम निशा ने दूसरा अक्षय कुमार चौबे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!