कोशीर लेंध्रा में समापन हुआ छोटे भजन मेला, अगले वर्ष कहां होगा आयोजन देखें डिटेल

रिपोर्ट – माखन कुर्रे
न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़
सरसीवां : यह भजन मेला 21 जनवरी से 23 जनवरी तक लेंध्रा में चला और यहां पर 22 जनवरी को ही लोग ज्यादातर मेले में आकर घूमने फिरने पाए क्योंकि 21 जनवरी और 23 जनवरी को बारिश और ठंड होने के कारण लोगे मेले मे नहीं पहुंच पाए क्योंकि जगह जगह फिशलने वाला कीचड़ भरा हुआ था सभी दुकान वाले तीसरे दिन 23 जनवरी को सुबह ही अपना दुकान तंबू उखाड़ कर भागने लगे फिर भी यह भजन मेला अच्छा से गया लेकिन आस पास के लोगों के इच्छा पूरी नहीं हो पाई बारिश और ठंड कीचड ने सब तहस नहस कर दिया दूर दूर से आए हुए दुकान वालो की अच्छे से बिक्री भी नही हो पाई सभी दुकान वाले मायूस होकर अपने घर जाने लगे फिर भी यह भजन मेला पुरा हुआ।

अगले साल का भजन मेला सरसीवा मुड़पार में होगा

मेले के लिए पांच गांव के लोगों ने आवेदन किए थे अंडोला सारंगढ़ मुडपार और दो अन्य गांव के अगले साल होने वाले भजन मेला अपने गांव में होवे करके जिसमे समाज के लोगों द्वारा वोट के माध्यम से निर्णय लिया गया निर्णय में पंचों गांव के लोग सहमत थे जिसमे कोई गांव को 1 मत और कोई गांव को 2 मत मिला लेकिन मूडपार वालो को 15 मत मिला आपको बता दें कि अगले साल का भजन मेला सरसीवा मुड़पार में होगा मुड़पार ग्रामवासी समाज से नारियल पकड़कर खुशी से झूमते हुए अपने गांव को गए तो अगले साल का भजन मेला सरसीवा मुड़पार में होगा।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!