राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया

न्यूजलाइन नेटवर्क , डेस्क

भवानीमंडी:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में बसंत पंचमी का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के नवीन भवन के परिसर में मनाया गया ,जिसमें विद्यालय के स्टाफ अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकरियों ने भाग लिया।
उत्सव का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद गुदराशिया ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां सरस्वती संगीत की देवी है। प्रत्येक विद्यार्थी को मां सरस्वती का पूजन कर विद्या आरंभ करना चाहिए आज के दिन माँ वीणापाणि का प्राकट्य हुआ था। आप सबको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
उत्सव प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज के दिन माँ सरस्वती हाथों में पुस्तक,वीणा, माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थी। आज से बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। आज के दिन संगीतकार वाद्य यंत्रों की ,चित्रकार अपनी तूलिका की पूजन करते हैं आज सभी पीले वस्त्र पहनते हैं। पीला रंग सादगी, निर्मलता, समृद्धि, प्रकाश एवं आशावाद का प्रतीक है। बसंत का अर्थ है सौंदर्य, वाणी ,प्रकृति, और प्रवृत्ति में नयापन। आज से सूर्य उत्तरायण होता है ।सूर्य की किरणें गिरने से पृथ्वी पीली होती जाती है। आज का दिन विद्या आरंभ या शुभ कार्य के लिए बहुत उत्तम माना जाता है ।भगवान विष्णु व उनके अवतार पीतांबर धारण करते थे ।पीला रंग शुद्ध सात्विक प्रकृति का प्रतीक है। पीत वर्ण अहिंसा ,प्रेम ,आनंद और ज्ञान का प्रतीक है । बसंत पंचमी के दिन लेखक, कवि, संगीतकार, विद्यार्थी सरस्वती की पूजा करते हैं । उनके भीतर रचनात्मक ऊर्जा शक्ति उत्पन्न होती है।
बसंत पंचमी के उत्सव में व्याख्याता वन्दना गुनसारिया मीनाक्षी मीणा वरिष्ठ अध्यापक ऋतु श्री महावर शोभा गुप्ता अध्यापिका रेखा घनश्याम नागर अध्यापक देवी सिंह नागर राजेश कुमार शर्मा अजयराज गुप्ता सुनील पुरोहित वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मांगीलाल मीणा सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!