कलेक्टर राहुल देव के आदेश को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार मुहिम चला रहा है।तो नगर पालिका परिक्षेत्र के अंबेडकर वार्ड क्र. 13 में आने वाले ऐसे ही एक प्लाटिंग को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया
मुंगेली – नगर सहित आस पास में चल रहे अवैध प्लाटिंक के गोरख घंघे में प्रशासनिक कसावट की मुहिम शुरू होने लगी है। इसी कडी में बीते दिनों जारी कलेक्टर राहुल देव के आदेश को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार मुहिम चला रही है। जिसमें नगर पालिका परिक्षेत्र के अंबेडकर वार्ड क्र. 13 में आने वाले ऐसे ही एक प्लाटिंग को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब हो कि दो दिनो पूर्व ही जिला कलेक्टर द्वारा समय सीमा की बैठक में अवैध प्लाटिंग पर कसावट के लिए फरमान जारी किया गया था, जिसको देखते हुए नगर पालिका परिक्षेत्र में आने वाले ऐसे ही एक प्लाटिंग पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करते हुए 7 दिनो के भीतर जवाब मांगा गया है । जारी किये गये आदेश के अनुसार नगर पालिका परिषद मुंगेली क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र 13 अम्बेडकर वार्ड पंडरिया रोड पेट्रेल टंकी के पीछे नाला के पास स्वर्ण वाटिका के नाम से खसरा क्र. 773/1 रकबा 2.314 हे. पर शासन के बिना अनुमति लिए अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत संदर्भित पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है। आपका यह कृत्य नगर पालिका अधिनियम 1961 के प्रावधानों का उल्लंघन है। अतः आपको सूचित किया जाता है कि 7 दिवस के भीतर उक्त प्लाटिंग को बंद कर कालोनाईजर लाइसेंस के साथ भूमि से संबंधित अपने सभी दस्तावेज इस कार्यालय अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा आपके द्वारा बिना अनुमति के किए जा रहे प्लाटिंग को हटवाते हुए आपके विरूद्ध नगर पालिका अधिनियम 1961 में उल्लेखित आई.पी.सी. की धाराओं के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।
जानें किसने क्या कहा:-
इस पुरे मामले में काली माई वार्ड के पार्षद ने बताया कि नगर में बिछे ऐसे अवैध प्लाटिंग काटने वाले लोगो पर अब कडी कार्यवाही की जायेगी, जो लोगो की भावनाओं के साथ खेल कर उन्हे बडे बडे सपने दिखाते है और मोटी रकम लेकर लोगो को जमीन बेचते है, जहां मूल भूत सुविधाओं के लिए लोगो को तरसना पडता है। ऐसे कालोनियों में बरसात के समय जीवन कठीन हो जाता है। बिना सडक पानी बिजली के ऐसे प्लाटिंगो में लोग अपना घर तो बना लेते है।किंतु आगे चलकर उन्हे सुविधाओं के लिए प्रशासन के चक्कर काटने पडते है।नगर पालिका परिषद द्वारा ऐसे ही एक प्लाटिंग स्वर्ण वाटिका पर पालिका द्वारा कार्यवाही सामने आई है जहां नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
:- राहुल कुर्रे पार्षद कालीमाई वार्ड
अनुभव सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि संबंधित को 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है, तदउपरांत विधी संम्मत कार्यवाही की जायेगी।
:- अनुभव सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी