दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी – केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा के समर्थन में रेगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया ने शुकवार को केकड़ी क्षैत्र के ग्राम बघेरा,देवगांव,कणौज,हरिरामपुरा सहित कई गांवों का दौरा कर कांग्रेस के समर्थन में रेगर समाज के लोगों से जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कांसोटिया ने कहा कि विधायक डॉ रघु शर्मा द्वारा किया गया क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास व जिला बनाने सहित करोड़ों के विकास कार्य किये गये है तथा फिर से रघु शर्मा के जीतने पर विकास की गंगा यूं ही बहती रहेगी रेगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया ने कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ रघु शर्मा द्वारा किए गए विधानसभा के विकास व क्षेत्र के स्मार्ट विजन के मध्य नजर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान उनके साथ विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कांसोटिया, रेगर महासभा केकड़ी जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बड़ोलिया,पोलूराम नुवाल,प्रभु लाल जागृत,ओम प्रकाश बडोला, पूरणमल झारोटिया,लादुराम सलावडिंया,महेंद्र झारोटिया, मुकेश कुमार वर्मा,बुद्धि प्रकाश चौमियां,दुर्गा लाल रेगर आदि सहित कई कार्यकर्ता मोजूद थे।