धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़ लाइन नेटवर्क ब्यूरो, प्रतापगढ़ :
बाल दिवस पर जनपद के हंडौर क्षेत्र में स्थित आंचल पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सामानों की दुकान रखा तथा खरीदारी की व व्यंजनों के साथ मेले का लुफ्त उठाया । मेले की शुरुआत अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप त्रिपाठी ने कहा कि बाल मेला के जरिए बच्चो मे स्वावलंबन का गुण सीखने के साथ-साथ व्यवसाय के गुण व आत्मविश्वास की वृदधि होती है। उसके बाद बच्चों ने मेले में रखी विभिन्न प्रकार की दुकानो पर जाकर खरीदारी की और तरह-तरह की पकवानों की खरीदारी कर व्यंजनो का लुफ्त उठाया । अतिथि के रूप मे शामिल साहित्यकार हरिवंश शुक्ल शौर्य ने कहा कि बाल मेले के जरिए बच्चो मे आत्मविश्वास की वृध्दि के साथ बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है समय समय पर ऐसे आयोजन आवश्यक है। शिक्षक आशुतोष दीपक ने कहा कि मेला के जरिए बच्चो मे बेचने और खरीदने का गुण सीखने के साथ-साथ अन्य गुणो का विकास होता है । इस अवसर पर प्रिंसिपल आंचल त्रिपाठी , आस्था त्रिपाठी, रंजना रजक शिखा दुबे ,सपना दुबे अंकिता दुबे मौजूद रही ।