संवाददाता– सुनील कुमार, कायमगंज :
आवास विकास स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपना दल एस की चुनाव के संबंध में बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश सरकार में सदस्य प्राविधिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश ब अपना दल एस फर्रूखाबाद लोक सभा के प्रभारी जे एन कटियार का अपना दल एस के पदाधिकारी ब कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया सबसे पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ब डा.सोने लाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,उन्होंने अपना दल एस के सभी कार्यकर्ताओं से गठबंधन प्रत्याशी मुकेश राजपूत को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि पिछली बार सांसद जी ढाई लाख वोटो से लोक सभा चुनाव जीते थे इस बार यह आंकड़ा हमें 5 लाख का करना है इसके लिए हम सबको तत्काल प्रभाव से चुनाव में जुट जाना है और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है,वहीं एनडीए गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने कहा कि जिस किसी कार्यकर्ता को प्रचार सामग्री एवं प्रचार में उपयोग किए जाने वाले संसाधनों की आवश्यकता हो वह लोकसभा चुनाव कार्यालय से प्राप्त कर ले,अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी पार्टी का एक विधायक है उस विधानसभा में जिले की सारी विधानसभा से ज्यादा वोट दिलवाने का कार्य किया जाएगा यह उनका वादा है,
इस दौरान अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार अपना दल एस के प्रदेश मीडिया प्रभारी विश्व प्रकाश चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष राहुल गंगवार,युवा मंच जिलाध्यक्ष अजीत पटेल,महिला मंच जिलाध्यक्ष मधु गंगवार,ललित पटेल,विधान सभा अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत,अंतराष्ट्रीय शूटर अनिल पाल,वतन गंगवार,संदीप कुर्मी,अबिनेंद्र सिंह,प्रधान हरिदत्त शाक्य,साकेत गंगवार,सुमित गंगवार,मुकेश यादव, शायद दो सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे,