एक पेड़ मां के नाम : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारधा मे वृक्षारोपण एवम समिति की बैठक सम्पन्न

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो


लोरमी : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारधा मे आवश्यक बैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया।

जिसमे अध्यक्ष प्रदीप केशरवानी उपाध्यक्ष हेतराम निषाद सचिव प्रदुम्न राम पटेल कोषाध्यक्ष डाक्टर सत्यनारायण तिवारी पंच प्रतिनिधि जयकुमार केशरवानी सदस्यगण श्रीमती किरण सारथी, शान्ति राजपूत कतिका निषाद, सरस्वती निषाद, उर्मिला साहू,संतोषी निषाद, पुष्पा अहिरवार, अंजनी ध्रुव ,श्वेता ब्रेक,गेदराम यादव, ऋषि चन्द्रसेन व गौतम सिह राजपूत प्रमुख है।गठन के उपरांत सर्वसम्मति से शत प्रतिशत नामांकन एवम ठहराव, वृक्षारोपण, शाला उन्नयन, शाला प्रवेश द्वार निर्माण व जर्जर भवन को डिस्मेण्टल करने ,मैदान समतलीकरण तथा जल आपूर्ति की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। शाला परिसर में “एक पेड मा के नाम” अभियान के तहत प्रदीप केशरवानी, रघुबीर राठौर ,खेमेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल शिक्षक गण डाक्टर सत्यनारायण तिवारी संतोष कुमार गहरे, नरसिंह राठौर, श्रीमती सावित्री साहू श्रीमती सरिता साहू व गौतम सिह राजपूत सहित समस्त छात्र छात्राओ ने पौधारोपण किया। शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी छत्तीसगढ शासन द्वारा घोषित राष्ट्रीय शिक्षानीति 2024की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या मे शाला प्रवेश एवम वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!