मैनपुरी में डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर गरजा बाबा का बुलडोजर

प्रशासन की कार्रवाई से अवैध मकानों स्वामियों में मचा हड़कंप

स्टेट हेड- मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी जनपद के कोतवाली क्षेत्र में अवैध निर्माण पर आज बाबा का बुलडोजर गरजा प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार ईसन नदी के किनारे स्थित डूब क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी जानकारी एसडीएम अभिषेक कुमार को हुई तो मामले को संज्ञान में लेते हुए बड़ी कार्रवाई की और एसडीएम अभिषेक कुमार पुलिस बल और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जिसके बाद कर्मचारियों और पुलिस बल को कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसडीएम के आदेशानुसार बुलडोजर की मदद से मकान के लेंटर की शटरिंग तोड़ दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण नगर नदी पुल के समीप प्रदीप कुमार द्वारा डूब क्षेत्र में अवैध रूप से मकान का निर्माण करा रहे थे। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि इस निर्माण के लिए कोई मान्यता प्राप्त नक्शा पास नहीं कराया गया था। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद राजस्व कर्मचारियों ने मौके पर जांच की और पुष्टि की कि मकान बिना मान्यता के बनाया जा रहा है।
एसडीएम ने राजस्व और पुलिस कर्मियों के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचकर मकान के लेंटर की शटरिंग और सरियों के जाल को ध्वस्त कर दिया। मकान मालिक को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में फिर से अवैध निर्माण की कोशिश की गई तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से डूब क्षेत्र में बने अन्य अवैध मकानों के स्वामियों में हड़कंप की स्थिति है और अवैध निर्माण पर प्रशासन की निगरानी बढ़ गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!