“रणबांकुरे स्टेडियम में अग्निवीरों का महाकुंभ: कल से दिखेगा नौजवानों का दम, तैयारी चरम पर!”

अग्निवीरों की भर्ती में नौजवान रणबांकुरे मैदान में कल से दिखाएंगे दम

वाराणसी : सेना भर्ती कार्यालय, वाराणसी द्वारा 04 अगस्त से 21 अगस्त तक रणबांकुरे स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में उन उम्मीदवारों को भाग लेने का मौका मिलेगा, जिन्होंने अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है। इस परीक्षा में लगभग 11,514 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

यह भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणियों की रिक्तियों के लिए की जा रही है। इस रैली में मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

  • 04 अगस्त को सभी 12 जिलों के अभ्यर्थियों की टेक्निकल और ऑफिस असिस्टेंट की रैली आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को आज रात में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • 05 अगस्त को सभी जिलों के अभ्यर्थियों की 8वीं पास ट्रेड्समैन और 10वीं पास ट्रेड्समैन की रैली होगी।
  • 06 अगस्त को वाराणसी की पिंडरा, सदर और राजातालाब तहसील के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।

उम्मीदवारों के लिए 15 जुलाई 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ उनके लिए तय तारीख की रात 00:15 बजे रणबांकुरे स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार रैली अधिसूचना और प्रवेश पत्र में उल्लिखित दस्तावेजों की मूल प्रतियां अवश्य लाएं। रैली से संबंधित किसी भी समस्या के मामले में, उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, वाराणसी के नंबर 0542-2506655 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिकारियों ने दलालों से सतर्क रहने और किसी अनुचित साधन का सहारा न लेने की सलाह दी है, क्योंकि सशस्त्र बलों में चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!