दीप आटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने न्यू मॉडल THAR ROXX ‘THE SUV’ किया लांच

अगामी त्योहार से पहले दीप आटोमोबाइलस महिन्द्रा ने THAR ROXX लान्च कर जनपद वासियों को दिया बढा तोहफा

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज, आजमगढ़ :

रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहिदवारा मे स्थित दीप ऑटोमोबाइल्स महेंद्रा शोरुम में महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी ने THAR ROXX सोमवार को लांच कर जनपद वासियो को बड़ा तोहफा दिया ।

मुख्य अतिथि भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” व दीप आटो मोबाइल महिन्द्रा के एरिया सेल्स मैनेजर दीपक चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ एवं फीता काटकर THAR ROXX को जनता को समर्पित किया। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि दीप आटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने जनपद वासियों को सस्ती और सबसे अच्छी THAR ROXX को लान्च कर दशहरा से पहले बहुत ही सुन्दर तोहफा देकर जनपद वासियों का दिल जीत लिया।

उन्होंने अपने तरफ से महिंद्रा शोरूम के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी । सेल्स मैनेजर चन्द्रजीत यादव ने बताया कि THAR ROXX में कई आधुनिक सुविधा होने के कारण लांच होने से पहले ही अब तक जनपद के सैकड़ो सम्मानित ग्राहको द्वारा इन्क्वायरी आ चुकी है सेल्स मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि THAR ROXX की बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से बुकिंग प्रारम्भ हो जाएगी उन्होंने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा कि अतिरिक्त सुबिधाओ से परिपूर्ण थार राक्स को देख कर वहां उपस्थित लोग भी खुशी से झूम उठे ।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद के युवा साथी व साथ मे आए बच्चो ने THAR ROXX की सेल्फी लेकर अपने दोस्तो व परिवार वालों को भेज कर THAR ROXX के बारे जानकारी देते हुए देखा गया।

लांचिंग के दौरान दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा के अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही जनपद के सम्मानित ग्राहक गण एवं शहर के अग्रणी बैंक व फाइनेंसर उपस्थित रहे दीप आटो मोबाइल्स महिन्द्रा के एरिया सेल्स मैनेजर दीपक चक्रवर्ती ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!