पूरे जनपद में मनाया जा रहा है नवरात्रि का पवन पर, जगह-जगह पर हो रहे हैं माता के जागरण


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :

पूरे जनपद में जगह-जगह पर मां दुर्गा के नवरात्रि का पवन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जनपद में कई जगह पर माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई है और भक्तगढ़ माता रानी के दरबार में अपनी-अपनी हाजिरी देकर माँ का आशीर्वाद ले रहे हैं |
प्राप्त विवरण के अनुसार, पूरे जनपद में माता रानी के पावन पर्व धूम मची हुई है घरों से लेकर मंदिरों में बड़ी ही सजावट कर पूजा आराधना की जा रही है | लोग सुबह होते ही स्नान इत्यादि करके अपनी अपनी हाजिरी माता के दरबार में लगा रहे हैं |
वही नगर कन्नौज में फूलमती माता मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की कतारे लग जाती हैं कहीं पर हवन तो कहीं श्रद्धा भक्ति के साथ माता के पूजन का कार्यक्रम चल रहा है |
वही नगर तिर्वा में मां अन्नपूर्णा के मंदिर को भली भांति सजाया गया है और भक्तगढ़ दूर दराज से आकर मां अन्नपूर्णा जी के दर्शन कर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं |
नगर गुरसहायगंज में मां शीतला माता के मंदिर पर भक्तों की सुबह से ही कतारे लग जाती है और भक्तगण अपनी अपनी हाजिरी माता के दरबार में लगा रहे हैं और माता का आशीर्वाद ले रहे हैं |
वही छिबरामऊ में मां कालिका मंदिर सौरिख रोड पर भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही लग जाती है और भक्तगण अपनी-अपनी हाजिरी लगाते हैं और छोटी-छोटी कन्याओं को फल इत्यादि वितरित करते हैं |
और तलाग्राम में पंथ्वारी माता मंदिर पर नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान का आयोजन चल रहा है जिसमें भक्तगण सुबह से ही अपनी हाजिरी माता के दरबार में दे रहे हैं और मां का आशीर्वाद ले रहे हैं |
इसी प्रकार पूरे जनपद में नवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!