प्रत्याशी घर – घर जाकर मांग रहे वोट, वकील मतदाताओं की हो रही फजीहत।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2024~25 के लिए हो रहे मतदान के लिए 20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और 21 दिसंबर को मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। बावजूद इसके अभी से ही प्रत्याशी समर्थकों के साथ घर – घर जाकर वोट मांग रहे हैं, जिससे वकील मतदाताओं की फजीहत बढ़ गई है और चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

बता दें कि सिर्फ 10 पदों पर मतदान होना है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्रा, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव व ओम प्रकाश पाठक शामिल हैं। इसी प्रकार से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गोविंद प्रसाद मिश्र व शारदा प्रसाद मौर्या, महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अखिलेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंघल व योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय व वीरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं।जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी अविनाश रंजन त्रिपाठी, आशीष कुमार पाल, कंचन, प्रमोद कुमार सिंह, रामशंकर चौधरी, राहुल जैन व श्याम किशोर मिश्र शामिल हैं। इन पदों के लिए 21 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

शेष 13 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। उधर प्रत्याशियों द्वारा समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से घर – घर जाकर संपर्क कर वोट मांगने की वजह से वकील मतदाता खासे परेशान हैं। क्योंकि करीब डेढ़ दर्जन प्रत्याशी समर्थकों के साथ बारी-बारी वकीलों के घर पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उस समय हो रही है जब ठंड में सोते समय प्रत्याशी घर पहुंच जा रहे हैं। वकील मतदाताओं का कहना है कि कचहरी में रोज मुलाकात होने के बाद भी लोग घर पहुंच रहे हैं। प्रत्याशियों को बगैर घर पहुंचे विश्वास ही नहीं हो रहा कि उन्हें वोट मिलेगा। फिलहाल चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!