श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव मे गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्व पर हुआ 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव मे गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्व पर हुआ 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

इस महापर्व को यादगार बनाने हेतू किया गया वृक्षारोपण

यज्ञ मे सम्पन हुआ जन्मदिवस संस्कार

महिला व युवा मण्डल द्वारा भोजन प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था

सुरेश रघु रिपोर्टर

न्यूजलाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

भटगांव : आज श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव मे गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया गया.जहाँ 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 5 पालियों मे सम्पन्न हुआ. यज्ञ मे एक सहयोगी परिजन श्रीमती वर्षा साहू का जन्मदिवस संस्कार भी मनाया गया तथा आज के पर्व को यादगार बनाने हेतू गायत्री प्रज्ञा पीठ के संस्थापक बोधी राम साहू, गायक भिमेश्वर साहू, वादक गोपाल पटेल एवं ब्लॉक समन्वयक के. पी. पटेल, प्रज्ञा पीठ के मुख्य ट्रस्टी सुश्री धनेश्वरी पटेल, महिला मण्डल के सक्रिय सदस्य व ट्रस्टी नीलिमा साहू, गोकुल जायसवाल, विजय साहू, लक्ष्मी साहू इत्यादि द्वारा मंदिर परिसर मे वृक्षारोपण किया गया.जहाँ बादाम सहित अन्य छायादार और फलदार वृक्ष लगाए गये.

कार्यक्रम के दौरान उद्बोधन देते हुये श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ के संस्थापक एवं वरिष्ठ परिजन बोधी राम साहू ने बताया कि आज के दिन ही वेदमाता माता गायत्री एवं माँ गंगा का अवतरण हुआ था जिसके उपलक्ष्य मे भारत सहित पुरे विश्व मे अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर्व को धूम धाम से मनाया जाता है. अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक एवं वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने माँ गायत्री को भागीरथी का कार्य करते हुये भारत व पुरे विश्व के लोगों के समक्ष प्रगट किये और इसकी आराधना साधना व गायत्री महामंत्र को सभी लोगों के लिये स्वतंत्र किये जिससे आज पुरे विश्व मे अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थापना हुई और लाखों करोड़ों लोगों ने जुड़कर स्वयं के विकास के साथ परिवार निर्माण, समाज निर्माण व लोकहित मे अपना अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित कर रहें हैं.

वहीं कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतू भटगांव के सक्रिय युवा व महिला मण्डल के सहयोग से भोजन प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था भी किया गया. आज के कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं का आस्था देखने को मिला और सभी परिजनों ने यज्ञ मे शामिल होकर सबके उज्जवल भविष्य एवं सबके मंगल कामनायें करते हुये विश्व शांति हेतू माँ गायत्री एवं 33 कोटि देवी देवताओं को आवाहन कर आहुतियां प्रदान किया. वहीं एक दिन पूर्व सामूहिक अखंड जप किया गया तथा आज सायंकालीन दीपमहायज्ञ का भी आयोजन किया गया .कार्यक्रम मे भटगांव एवं भटगांव परिक्षेत्र से काफ़ी संख्या मे गायत्री परिवार के सदस्य, आसपास के श्रद्धालुगण सहित महिला मण्डल एवं युवा मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!