न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट न में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि कुमंत साहू के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl गया तत्पश्चात सामूहिक गुरु वंदना एवं सरस्वती वंदना की गई lतत्पश्चात ग्राम प्रतिनिधियों के द्वारा श्रीफल एवं कलम देकर गुरुओं का सम्मान किया गया lइस अवसर पर आयोजित निबंध प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवं भारतीय संस्कृति पर उसका प्रभाव पर कुमारी प्रमिला दसवीं प्रथम रहीl
गजराज कक्षा नवमी द्वितीय स्थान पर रहे lकक्षा 12वीं कुमारी ती त रीके द्वारा गुरु वंदना पर कविता प्रस्तुत किया गया lकार्यक्रम में जयसिंह मरकाम, बलदाऊ साहू, केपी डाहीरे मोहन उपाध्याय एवं सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा अपना विचार रखा गया l मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रथम गुरु मां होती है उसके बाद हमारे शिक्षक गुरु होते हैं और गुरु द्वारा दिए गए ज्ञान हमारे जीवन पर्यंत काम आते हैं और हमें अपनी भारतीय संस्कृति का ध्यान रखते हुए प्राचीन कालीन गुरु परंपरा का अनुसरण करना चाहिए lताकि हमारी भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वोच्च शिखर पर रहे महाभारत में महर्षि वेदव्यास के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रारंभ किया गया थाl
इसअवसर पर विद्यालय के व्याख्याता गण उमाकांत मिरी, लालाराम घृत लहरे ,अमीन सोनवानी ,रामेश्वर राव ,सुनीता साहू ,ज्योति सिंह, कमल सिन्हा, राजकुमारी, नागरिक गणों में संतोष सप्रे, अंजू राम सप्रे, जेठू राम साहू ,ओम श्री, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय द्वारा किया गयाl