सोनभद्र/राबर्ट्सगंज : 24 नवम्बर 2023 डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एड के प्रस्ताव पर अध्यक्ष श्री रामचंद्र सिंह एड की अध्यक्षता तथा पवन कुमार सिंह एड के संचालन में जम्मू कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर में लश्कर के बड़े कमांडर क्वारी समेत 2 आतंकी मार गिराये गए हैं. आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के 5 जवान भी शहीद हुए हैं. शहीद जवानों को आज सुबह श्रद्धांजलि दी गई !जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो दिन से एनकाउंटर चल रहा है. एनकाउंटर में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए. इसमें कैप्टन लेवल के 2 अधिकारी शामिल हैं. सुरक्षाबलों ने इस बीच 2 आतंकियों को मार गिराया है. बाकियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है,राजौरी एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की पहचान कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद, लांस नायक संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लॉर के रूप में हुई है ! श्रद्धांजलि सभा में एड रामचंद्र सिंह वी पी सिंह एड, पवन कुमार सिंह एड, उमेश मिश्रा एडवोकेट अरुण कुमार सिंघल एडवोकेट सुरेश कुशवाहा एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह नवीन कुमार पांडे अशोक कुमार कनौजिया अनिल कुमार सिंह फूल सिंह एड आदि लोग मौजूद थे !