स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा:
मैनपुरी : प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु रू. 03 अरब 61 करोड़ 37 लाख की 379 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, उद्यान, कृषि विभाग की संचालित योजनाओं के अन्तर्गत कृषकों को कृषि यंत्र चाबी, अनुदान, स्वयं सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिमिट, छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन, टैबलेट, वितरित करने के उपरांत उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मैनपुरी ऋषि-मुनियों की धरती है, यह जनपद च्यवन ऋषि, मयन ऋषि जैसे महान ऋषियों की तपोस्थली है, इस जनपद के लोगों ने स्वाधीनता संग्राम में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की, स्वाधीनता आन्दोलन में जनपद के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, लेकिन इस जनपद को अपने गौरवमयी इतिहास की भांति पहचान नहीं मिल सकी, जिसका कारण पूर्व की सरकारें रहीं। उन्होने कहा कि पिछले साढ़े 07 वर्षों में जनपद के सर्वागींण विकास के लिए तमाम योजनाएं लागू की गयीं, आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास हुआ है, इनके पूर्ण होने के पश्चात मैनपुरी जनपद विशेष तौर पर करहल क्षेत्र के लोगों को मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा, व्यापारियों का सम्मान, नौजवानों को रोजगार, महिलाओं के स्वावलाम्बन, किसानों के आत्मनिर्भर होने के फलस्वरूप प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है, 25 करोड़ प्रदेशवासियों की आवाज उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य नहीं बल्कि देश के विकसित प्रदेश के रूप में प्रदर्शित कर रही है, आज उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, नौजवानों के स्टार्टअप का मॉडल प्रदेश प्रस्तुत कर रहा है।
मा. मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत् साढ़े 07 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में साढ़े 06 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी, 02 करोड़ नौजवानों को निजी क्षेत्र में निवेश के माध्यम से नौकरियां प्रदान करने का कार्य हुआ, 07 लाख से अधिक युवाओं को अपना स्टार्टअप रोजगार प्रारंभ करने के लिए बैंकों के माध्यम से सस्ती ब्याज दर पर अनुदान सहित ऋण उपलब्ध कराकर उद्योगों की स्थापना कराई गई। डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वह कर दिखाया, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध केंद्र-प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य कर रही है, आज प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है, यही वजह है कि अभी हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश में रू. 40 लाख करोड़ का निवेश हुआ, प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर के मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है, आज प्रदेश में एक्सप्रेसवे, हाईवे इंटर स्टेट कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व उ.प्र. देश की 07वीं अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश था लेकिन आज उ.प्र. देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, आज उ.प्र. देश की नंबर-02 की अर्थव्यवस्था है, हम सबको मिलकर अगले 03-04 वर्षें में इसे देश की पहली अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाना है ताकि यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कान हो, प्रत्येक युवा के हाथ में रोजगार हो।