जिलाधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान शहर के प्रत्येक वार्ड, गली, मोहल्ले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष सफाई अभियान संचालित हो, जनपद के प्रत्येक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों के माध्यम से अभियान के दौरान विद्यालय के प्रत्येक बच्चे तक स्वच्छता का संदेश पहुंचे, सभी बच्चों को प्रतिदिन नहाने, नाखून, बाल काटने के लिए प्रेरित किया जाए, माइक्रो-प्लान तैयार कर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में भी अभियान संचालित हो, बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए।
श्री सिंह ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक कर ग्रामीणों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचायें, नागरिक भागीदारी और साझेदारी के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जाए, अभियान के दौरान प्रत्येक सरकारी कार्यालय, विद्यालय, संस्थागत भवन, सार्वजनिक, परिवहन केंद्र प्रमुख स्थलों, सड़क, पर्यटन स्थल, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों, नहर-नदियों के किनारे बने घाटों की विशेष सफाई कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, नगर क्षेत्र की सीमा में जहां भी कूड़े के ढेर हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल कूड़ा निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अभियान के दौरान एक पेड़ मॉ के नाम रोपित कराकर स्वच्छता के साथ पर्यावरण सुधार का संदेश आमजन तक पहुंचायें।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान प्रारंभ होने से पूर्व जनपद के ब्लैक-स्पॉट चिन्हित किए जाएं, परंपरागत, चुनौतीपूर्ण कचरे वाले स्थानों पर अभियान के दौरान विशेष सफाई कराई जाए, ब्लैक स्पॉट में चिन्हित स्थानों को ेूंबीींजंीपेमअंण्हवअण्पद पोर्टल पर मॉनीटर व अनुमोदित किया जाये, स्वच्छता की भागीदारी के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को पूर्ण कराया जाये, सम्पूर्ण स्वच्छता कार्य हेतु मा. जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। उन्होने कहा कि ग्रामीण, शहरी निकायों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक-स्पॉट की पहचान कर प्रत्येक ग्राम पंचायत, वार्ड में चिन्हित कर स्वच्छता ही सेवा इकाई के रूप में चयनित कर सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों एवं सफाई में लगे श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होने कहा कि स्वच्छ घर अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के सहयोग द्वारा उत्कृष्ठ 03 घरों को सम्मानित किया जाये, निकाय द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत घाट, शौचालय, हैरीटेज एवं धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था पूर्ण करायी जाये, स्वच्छ बाजार अभियान के अन्तर्गत समस्त बाजारों को प्लास्टिक मुक्त एवं साफ-सफाई व्यवस्था पूर्ण करायी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.सी. गुप्ता, राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, किशनी, घिरोर, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, राम नारायण, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओपी सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र कुमार ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!