महाविद्यालय भटगांव में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

रिपोर्टर – सुरेश रघु

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव के राज महंत नयन दास महिलांग महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पूजा अर्चना करके हुआ।

छत्तीसगढ़ की राज्यगीत सूर्यामिरी एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में डॉ. शुभा तिवारी ने अपने उद्बोधन में सबको शुभकामनाएं दी। डॉ. गिरीश वैष्णव ने कहा कि एन. एस. एस. स्थापना की 55 वें वर्ष आज पूर्ण हो रही है। गांधी जी के जीवन एवं समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को आदर्श मानते हुए 24 सितम्बर 1969 को देश के 37 विश्वविद्यालयों में 40000 विद्यार्थियों के साथ इसकी शुरूवात हुई। जो आज लगभग देश के 40000 इकाई में 40 लाख युवा विद्यार्थी पंजीकृत होकर समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निर्वाह कर रहे है।


डॉ. वैष्णव ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस आशा व आकांक्षा के साथ इस महाविद्यालय में प्रवेश लिया है उन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए महाविद्यालय का समस्त स्टाफ यथेष्ठ प्रयास करेगी।


कार्यक्रम में आर. के. जायसवाल (सहायक प्राध्यापक) ने भी उद्बोधन दिया। फ्रेशर पार्टी में चंचल देवांगन व साथी ने स्वागत डांस, संतोषी जायसवाल, दिव्या साहू, प्रभात, जागेश्वर, भूपेन्द्र एवं किरण, देविका आदित्य, रामकृष्ण पटेल, कोमल प्रेमी, गजेन्द्र साहू, मुस्कान पटेल, खुशी साहू, सागर सिदार, सहित कई विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, डांस से कार्यक्रम में समा बांध दिया।


कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. कमलेश पटेल एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी, आर.के. साहू अतिथि व्याख्याता तथा केलेश्वर सिंह दाउ ज. भा. शि. ने महती भूमिका निभाया। इस अवसर पर डॉ. हेमेश्वर चन्द्रा (सहा. प्राध्यापक), सोनसाय भारद्वाज, के. के. तिवारी, सोनाली पाटिल (अतिथि व्याख्याता) सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आर. के. साहू एवं संजना बघेल ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!