बिना बिजली के ग्रामीण परेशान, चार दिनों से बिजली ट्रांसफार्मर खराब, विद्युत विभाग हुए बेपरवाह

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

रिपोर्ट – विजय कुमार कोसले, जिला संवाददाता सारंगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : किसी भी गांव में यदि बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो विद्युत आपूर्ति विभाग को जल्द से जल्द दो दिनों के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगा कर दे देना चाहिए। लेकिन यदि ग्रामीण बहुत दिनों तक बिना बिजली के रातें गुजारने में विवश हो जाये तो यह शासन प्रशासन के लिए बड़े ही शर्म की बात है।
ऐसे ही एक घटना सामने आया है सारंगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत गांव नाचनपाली में।बीते कुछ दिनों से ग्राम नाचनपाली में बार बार केबल तार के जलने व सांट हो जाने से ट्रांसफार्मर में दिक्कत आ जा रही थी। बीच-बीच में एक- दो फेस कट जाते थे जिससे कई घर में लाइट रहते थे और कई घरों में अंधेरा। फिर दिनांक 22/9/24 रविवार की सुबह यहां के ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गया। यह एक छोटा सा गांव है जहां लगभग 150-200 कनेक्शन होंगे।

सबसे पहले तो उस गांव के कुछ प्रमुख आदमियों ने बिजली आफिस में फोन के माध्यम से अपनी परेशानी बताई की अब हमारे गांव में एक नया ट्रांसफार्मर लगेगा तो वहां के एक कर्मचारी ने कहा कि अभी वर्तमान में नया ट्रांसफार्मर हमारे यहां मौजूद नहीं है।
अगले दिन सोमवार की सुबह 10 बजे बिजली आफिस कोसीर में ग्रामीणों ने आवेदन जमा किये और वहां के परामर्श अनुसार सारंगढ़ से ट्रांसफार्मर के लिए सम्पर्क किया लेकिन वहां भी नया ट्रांसफार्मर न मिलने से यह बिजली की समस्या वैसे का वैसे ही बना हुआ है। फिलहाल बिजली आफिस कोसीर ने ग्रामीणों को जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगा देने की धीरज धराए हुए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!