विश्व पयर्टन दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को पर्यटन के प्रति जागरूक करती- मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी:- विश्व पयर्टन दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से विद्यालयों में गठित युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं को जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थल च्यवन ऋषि जी की स्थली का भ्रमण कराया गया, भ्रमण दल को मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, भ्रमण के दौरान पर्यटन अधिकारी डी.के. शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को पर्यटन, पर्यटन उद्योग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की तथा पर्यटन की सम्भावनाओं से अवगत कराया, पर्यटन के विकास हेतु स्थानीय लोगों की भूमिका के प्रति जागरूकता से भी अवगत कराया गया, छात्र-छात्रा किस प्रकार पयर्टन के एम्बेसडर बन सकते हैं, इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक राजकुमार यादव, नंदराम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका पूनम दुबे, शैली पाण्डेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!