राज्यमंत्री बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में सम्मेलन हुआ आयोजित

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी :- राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें महिला ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया, राज्य मंत्री द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह की थीम एनीमिया से बचाव, वजन निगरानी, पोषण भी-पढ़ाई भी तथा सूचना प्रौद्योगिकी की महत्ता से सुपोषित भारत की संकल्पना को साकार करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी, राज्यमंत्री के द्वारा विकासखंड घिरोर के गीता पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान कुपोषण से लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान है, यह अभियान देश, प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से इस महत्वपूर्ण योजना को प्राथमिकता मिली है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि वह कुपोषित बच्चों का सही आकलन करें और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उन तक पूरी जिम्मेदारी के साथ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जो संकल्प लिया है उसे साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रथम गुरु होती है और उसका स्थान समाज में सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 11 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, पैक्सफेड के अध्यक्ष प्रेमसिंह शाक्य, महामंत्री प्रदीप तिवारी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला तिवारी, सीमा चौहान एवं अन्य पदाधिकारी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, सीडीपीओ हरिओम बाजपेई समस्त सीडीपीओ प्रभारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!