न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
सुकमा : जिले के पोटा केबिन एवं आश्रमों में अवैध वसूली को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने दो सुत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा है। सुकमा जिले व बस्तर संभाग में छात्रावास, आश्रम,पोटाकेबिनों में अवैध वसूली राशन समाग्री निम्नस्तर का सामान वितरण छात्रावास, आश्रमों, पोटाकेबिनों में सप्लाई का मिडिया के समाचार में प्रचारित हो रहा है, सुकमा जिलें में भी अवैध वसूली का आडियों वायरल हो रहा है,सुकमा जिले में भी छात्रवासी बच्चों को राशन व अन्य आवश्यक सामाग्री गुणवत्तापूर्ण सामान टेंडर सिस्टम के कारण नहीं मिल पा रहा है। छात्रवास, आश्रम,पोटाकेबिनों में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को
अपने पसन्द का राशन,सब्जी, साबुन, तेल, उपयोग करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, टेंडर पद्धति में दुकानदार घटिया स्तर का सप्लाई करते है, शासन प्रशासन की प्रतिबन्धित टेंडर नीति के कारण अधिक्षको द्वारा
बच्चों को अच्छा भोजन नहीं मिल पा रहा है, आदिवासी छात्र, छात्राओं को मिलने वाले शिष्यवृति को हड़पने के लिए टेंडर नीति बनाई गई है। यह नीति कताई ठीक नहीं हैं तत्काल अवैध वसूली बन्द करने व टेंडर पद्धति पर रोक लगाना आवश्यक हैं।
इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
जिले में अवैध वसूली में लिप्त अधिकारी, कर्मचारियों पर ठोस कार्रवाई किया जाये। अवैध वसूली पर प्रतिबंधित आदेश जारी किया जाये।
छात्रवास,आश्रम,पोटाकेबिनों में टेंडर पद्धति से राशन व अन्य सामान वितरण पर रोक लगाया जाये।
अधिक्षकों व बच्चों को अपने पसन्द से खाद्य सामाग्री खरीदने का अधिकार दिया दिया जाये।
दो सूत्री मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा मांग कर रही है।