न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : गुरु घासीदास के सम्मान में रायपुर ज़िले में लोक कला महोत्सव की तैयारियाँ शुरू हो गई है।इस महोत्सव में पंथी नृत्य के प्रदर्शन के लिए रायपुर ज़िले के नृत्यक दलों की प्रविष्टि 21 दिसंबर 2023 तक ली जायेंगी।इक्छुक नृत्यक दल अपनी प्रविष्टि कलेक्टोरेट परिसर स्थित कमरा नंबर 40 में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।