न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़
भटगांव : नवनिर्मित जिला सारंगगढ़ बिलाईगढ के हृदय स्थल में स्थित नगर पंचायत भटगांव में एक मामला यह देखने को मिला की जगतपाल सिंह पिता मंगतू सिंह निवासी कोड़ाभाट, थाना पामगढ जिला जांजगीर-चांपा का निवासी है जो खेती किसानी का काम करता है दिनांक 27/08/2019 को भटगांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा अपने भूमिस्वामी हक की भूमि जो भटगांव प०ह0नं0-29, रा0नि0 मं- भटगांव में स्थित है जिसका खंनं. 2832/5 में से रकबा 0.016 हें (चार डिस्मिल) भूमि को 23,00,000/- प्रार्थी के पक्ष में दिनांक- 27/08/2019 को बिक्री करके भूमि का कब्जा सौंप देने की बिक्री ईकरारनामा को निष्पादित कर बायाना 5,00,000/- प्राप्त कर उक्त भूमि का रजिस्ट्री बैनामा शोभित नामदेव पिता चिरंजीव लाल नामदेव निवासी भटगांव के नाम पर दिनांक 21/07/2022 को पुनः विक्रय पत्र निष्पादित कर धोखाधडी व छल कर पैसा आहरण कर लिया गया जिसके संबंध में जगतपाल द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई।उक्त आवेदन पर थाना प्रभारी भटगांव द्वारा जांच कर आई पी सी के तहत 420 धारा लगाकर कार्यवाही की गई