रजला मुखिया के नेतृत्व में सेंट्रल फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट के माध्यम से मजदूरों को जागरूक किया गया

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रजला पंचायत अंतर्गत देवगन शिव मंदिर पर सेंट्रल फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट और शाहिद भगत सिंह मंच के माध्यम से जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
यह अभियान श्रम कार्ड के माध्यम से वंचित मजदूरों को लाभ दिलाने का एक प्रयास,सेंट्रल फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट
मंच के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है ।
साहिल कुमार हिंदुस्तानी ने बताया कि जनता आज भी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं से वंचित हैं जिन्हें हमारा भारत सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड ऑर्गेनाइजेशन सेंट्रल फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट और भगत सिंह मंच के सदस्यों ने यह जिम्मेवारी लिया है।
कि उन सभी श्रमिकों को सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभ पहुंचाया जा सके।
रजला पंचायत के मुखिया नूतन कुमारी ने बताया मैं एक प्रयास कर रही हूं लोग जागरुक हो जाएंगे तो लोग लाभ अवश्य उठाने में सक्षम होंगे।
वार्ड सदस्य संजय राम ने बताया कि इस कार्यक्रम से हमारे वार्ड के जनता में जागरूकता बढ़ेगी मुझे अति प्रसन्नता मिल रही है कि शाहिद भगत सिंह संगठन के लोग हमारे द्वार चलकर हमारे वार्ड के जनता को विस्तार से समझाने का प्रयास कर रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रजला पंचायत के उप मुखिया संजय साह ने किया मौके पर सैकड़ो ग्रामीण और मजदूर मौजूद थे।

न्यूज़ लाईन नेटवर्क के लिए मुजफ्फरपुर से बिहार संवाददाता जी के पी राजू की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!