
ग्राम के युवाओं ने मिलकर पंच सरपंच के कार्यों की सराहना की,प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किए
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : एक आदर्श गांव कैसा होना चाहिए वहां के युवा, महिला और बुजुर्गों की सोच पर निर्भर करती है और इस बात को चरितार्थ करते हुए ग्राम पंचायत मसना में सतत सेवा के प्रस्तुत होने वाले सरपंच और जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पुरस्कार दिए गए।
नशामुक्त ग्राम, शत प्रतिशत साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वावलंबी,स्वच्छ गांव,राम राज्य के जैसा चलने वाला ग्राम्य जीवन जैसे अच्छी बातों का उल्लेख वक्ताओं ने किया। सरपंच नरेंद्र साहू ने अपने बीते 5 सालों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 3 करोड़ से अधिक का काम इस पंचायत में हुआ है और आगे भी जो सरपंच आएगा उनके सहयोग के लिए मैं हमेशा खड़े रहूंगा। जनपद सदस्य विद्यानंद चंद्राकर ने भावुक होकर के ग्रामवासियों को उद्बोधित किया। वहीं ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक द्वारिकादास वैष्णव ने अपने जीवन में अनुशासन को महत्व देकर जीवन जीने की सलाह दी।

अपने सारगर्भित उद्बोधन में समाजसेवी और शिक्षक राजकुमार कश्यप ने कहा कि ऐसे आयोजन एक दूसरे को जोड़ने वाले सिद्ध होते हैं ।हमारा यह गांव लगातार दूसरे बार अपने पंचायत सेवकों का अभिनंदन कर रहा है।उम्मीद है जनता और नेता मिलकर ऐसा काम करें जिससे इस पंचायत को राष्ट्रपति ,राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हो ।और गांव में सभी युवा आगे आकर के नेतृत्व करें।युवाओं का समूह केवल किसी आयोजन के लिए ही ना हो बल्कि पी.एस.सी., यूपीएससी,कर्मचारी चयन आयोग,सैनिक सेवा जैसे परीक्षाओं को भी पास करें। जाति-पाति के बंधन से मुक्त होकर के अच्छे जनप्रतिनिधि चुने ।सभी का आभार व्यक्त किया और आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

पूरे आयोजन को नरेंद्र साहू सरपंच, सभापति विद्यानंद, गोविंद चंद्राकर कार्यक्रम के प्रभारी अरुण साहू ने संचालन किया।
फत्ते राम,यज्ञ साहू, रामकांत कश्यप, जगेंद्र ,साकेत, नरेंद्र मरावी, कौशल, राजा साहू संजय, मनीराम जांगड़े, जगन्नाथ, सूरज, राजेंद्र , कृष्णा साहू,जागेश्वर मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व शिक्षक वृन्द कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये ।