हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में विहिप बजरंग दल के खंड जरहा की साप्ताहिक सत्संग मंडली की निकली भव्य शोभा यात्रा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – बीजपुर संवाददाता – प्रदीप जायसवाल

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहां के विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के खंड अध्यक्ष प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में साप्ताहिक सत्संग मंडली के द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली गई। बताते चलें कि आज प्रातः 08:00 बजे प्रखंड उपाध्यक्ष रोहित सिंह बघेल के संरक्षण में खंड अध्यक्ष एवं साप्ताहिक सत्संग मंडली के पदाधिकारी व सदस्य चेतवा मोड़ पर एकत्रित हुए तथा उनके द्वारा सभी घरों व दुकानों पर भगवा झंडा लगाया गया।
अगली कड़ी में पंडित अनुपम कृष्ण महाराज के द्वारा सभी लोगों को चंदन और रोरी का विधि विधान से तिलक किया गया, तत्पश्चात् यह वृहद जुलूस जय श्री राम के उद्घोष के साथ पोथीपाथर, अजीरेश्वर धाम मंदिर होते हुए सेवकामोड़ तिराहे तक पहुंचा, जहां पूर्व से ही प्रतीक्षारत श्रीराम भक्त समाजसेवी सतेश्वर जायसवाल जी के द्वारा जलपान की वृहद व्यवस्था की गई थी, सभी लोगों ने जलपान किया। पुनः पूरे उत्साह से लबरेज़ रामभक्तों का जुलूस सेवकामोड़ से लौटते हुए नेमना, नकटू होते हुए बेड़िया हनुमान मंदिर बीजपुर से आज निकलने वाली कलश यात्रा में शामिल हो गई।
बताते चलें कि ईंद के अवसर पर उक्त जुलूस ने सभ्यता और संस्कृति का परिचय देते हुए पूरी शालीनता से इस कार्यक्रम को पूर्ण किया, जो कुशल संचालन की देन थी। इस अवसर पर प्रखण्ड उपाध्यक्ष रोहित सिंह बघेल, खंड साप्ताहिक मिलन केंद्र प्रमुख कृष्ण बिहारी विश्वकर्मा, अनिल मौर्या (प्रबंधक महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल चेतवाँ), प्रखण्ड सम्पर्क प्रमुख लक्ष्मी विश्वकर्मा (पूर्व प्रधान नेमना), ईश्वरी प्रसाद (मण्डल मंत्री भाजपा), खण्ड धर्माचार्य प्रमुख देवसागर गुर्जर, पंकज कुमार गुर्जर, तारा चंद गुर्जर (युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री भाजपा), संदेश गुर्जर, पंकज गुर्जर, महेश चंद्रवंशी, धर्मेंद्र, पवन जायसवाल, विश्राम सागर, शिवप्रसाद कुशवाहा, हरेराम चंद्रवंशीसमेत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!